मांगे पूरी होते ही करेंगे इनडोर स्टेडियम में भव्य मुख्यमंत्री सम्मान समारोह :-हेल्थ फेडरेशन

 


छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के 24 दिन से चले आ रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज मुख्यमंत्री महोदय के प्रतिनिधिमंडल की मध्यस्थता से लंबी हड़ताल आज स्थगित हो गया सरकार के प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर राकेश गुप्ता (कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ) सुशील शुक्ला (प्रवक्ता) धनंजय सिंह ठाकुर (प्रवक्ता) अजय साहू (महामंत्री ) के बीच फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात हुई जिसमें फेडरेशन के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको ,नर्सो ,डॉक्टरों पर निलंबन एवं बर्खास्तगी की कार्यवाही शून्य कर बहाली एवं सभी मांगो पर जल्द कार्यवाही का ठोस आश्वासन पर हड़ताल स्थगित की गई है ।



प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कर्मचारी हित में किये जा रहे निरन्तर फैसलों और लोगो की जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया है वही शाम को मुख्यमंत्री महोदय ने तत्काल बहाली ,वेतनस्वीकृति का आदेश एवम् मांग के संबंध में निर्णय लेकर पूरा करने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना काल मे की गई सेवाओ का जिक्र करते हुए त्वरित रूप से मांगो पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाते हुए स्वास्थ्य फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि आपकी मांगे बहुत जल्द पूरी की जाएगी जनता के हित में आप सभी वापस कार्य पर लौटे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post