2000 रूपए के नोट बदलने का आज आखरी दिन,चूक गए आज तो क्या होगा जानें?

 


बैंकों में आप आज तक 2,000 रुपये का नोट बदल सकते हैं. हालांकि इसके बाद भी नोट बदलने का मौका बचा रहेगा, लेकिन तब आप सिर्फ RBI के 19 कार्यालयों में ही 2,000 रुपये के नोट जमा करा सकेंगे


बढ़ाई गई समय-सीमा के बाद भी ये नोट RBI के 19 कार्यालयों में बदले जा सकेंगे. RBI ने नवंबर, 2016 की नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की 19 मई को घोषणा की थी. रिजर्व बैंक ने 2,000 का नोट बैंक में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की थी. हालांकि बाद में केंद्रीय बैंक ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया था


7 अक्टूबर के बाद कहां-कहां बदलेंगे नोट



शक्तिकांत दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘7 अक्टूबर के बाद आप 2,000 के नोट को सिर्फ रिजर्व बैंक के इश्यू कार्यालयों में जमा कर सकेंगे या इसके बदले दूसरे मान्य नोट ले सकेंगे. ये कार्यालय लगभग सभी राज्यों की राजधानियों में स्थित हैं.’ दास ने कहा कि अगर कोई RBI के कार्यालय तक नहीं जा सकता है तो डाक विभाग की सेवाएं ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का मूल उद्देश्य ‘काफी हद तक पूरा’ हो गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post