बिलासपुर : आरोपीयां के कब्जे से कुल 02 कि.ग्रा. गांजा कीमती ₹20000 तथा 01 एक्टिवा क्रमांक CG 10 BP 0301 कीमती 50000 जुमला कीमती ₹70000 जप्त

 28 फरवरी 2024 | विवरण-  पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है जिसके परिप्रेक्ष्य में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा प्रभारी टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में थाना कोटा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब/गांजा/नशाखोरी के विरुद्ध  लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 26.02.2024 के शाम को थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम लखोदना मोड में स्कूटी में अवैध रूप से गांजा रखकर बेचा जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेजकर लखोदना मोड के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां सुदामा केंवट के कब्जे से 02 कि.ग्रा. गांजा कीमती ₹20000 तथा 01 एक्टिवा क्रमांक CG 10 BP 0301 कीमती 50000 जुमला कीमती ₹70000 जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपीयां के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने पर विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जाती है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग, उ.नि. ओंकारधर दीवान, आरक्षक भोप साहू, संतोष श्रीवास, जलेश्वर साहू म.आर. पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान है |

आरोपीयां - 

 01. सुदामा केंवट उर्फ रानी पति प्रदीप कुमार केंवट उम्र 39 साल साकिन जयरामनगर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर  

Post a Comment

Previous Post Next Post