शिशु संरक्षण माह 2024 : बच्चों को विटामिन एवं आयरन सिरप पिलाकर की गई कार्यक्रम की शुरुआत

 


दंतेवाड़ा, 16 फरवरी 2024 | संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं की दिशा निर्देश अनुसार जिले में आज शिशु संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हुआ। गौरतलब है कि यह अभियान जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 फरवरी से 22 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन की सिरप तथा विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इस क्रम में कार्यक्रम की जिला स्तरीय शुरुआत बालूद के आंगनबाड़ी केंद्र से की गई। जिसमें बच्चों को विटामिन ए की दवा तथा आयरन का सिरप दिया गया।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य कुणाल ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य कुलदीप ठाकुर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयंत नाहटा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस मंडल चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा डॉक्टर राजेश राय आर एम एन सी एच सलाहकार अंकित सिंह खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी बीएस नेताम विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग आंगनबाड़ी केंद्र के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन तथा बालूद के ग्रामवासी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post