यूसुफ पठान को टीएमसी ने दिया टिकट, अधीर रंजन की सीटिंग सीट से उतारा

कोलकाता, 10 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी की इस लिस्ट में कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है, जो मुमकिन है कि अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे. टीएमसी ने कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. उम्मीदवारों के ऐलान के वक्त लोगों की निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थीं क्योंकि जिस संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वो इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं, टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को दिया है. 

बता दें कि पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद अर्जुन सिंह टीएमसी से नाराज हैं. जब उन्हें पता चला कि सूची में उनका नाम नहीं है तो वह रैली को छोड़कर चले गए.

Post a Comment

Previous Post Next Post