स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बहाल हुई हड़ताल अवधि का वेतन एवं उच्च शिक्षा हेतु अनुमति आदेश

 


छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व वेतनविसंगती सहित 5 सूत्रीय मांग को लेकर 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया गया , जिसमे पूरे प्रदेश से 25000 स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर्स , आर एच ओ , नर्सेज , ड्राइवर आदि शामिल थे इस दौरान पूर्ववर्ती सरकार ने 4500 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को बर्खास्त एवम् निलंबित कर दिया था एवम् हड़ताल अवधि का पेमेंट भी रोक दिया गया था जिसको हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारी माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी को मुलाकात कर अवगत कराए मंत्री जी ने तत्काल सभी कार्यवाही शून्य कर हड़ताल अवधि का वेतन आहरण करने का निर्देश दिए जिसमे संचालक रितुराज रघुवंशी सर द्वारा समस्त सीएमएचओ को वेतन आहरण हेतु आदेशित किया गया । संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय एवम् संचालक महोदय से भेंट कर आभार प्रकट किया गया । साथ ही स्वास्थ्य मंत्री जी को डीएमई विभाग के वेतन आहरण के लिए निवेदन भी किया गया ।


हेल्थ फेडरेशन। के प्रतिनिधि मंडल में टारजन गुप्ता, डॉक्टर इकबाल हुसैन , सुमन शर्मा , डॉक्टर विनीता धुर्वे , प्रवीण सर , हरीश जायसवाल , आर के शर्मा , डॉक्टर केशव , डॉक्टर पंकज , सुरेश पटेल , संतलाल साहू , सरस्वती साहू , सविता , तृप्ति साहू, धीरेन्द्र नेताम , गुपात, आदि लोग शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post