डेकेयर में बच्ची को सजा के तौर पर बांधकर उल्टा लटकाया,बुरी तरह की पिटाई



ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक डेकेयर सेंटर में मासूम बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां तीन साल की बच्ची के साथ डेकेयर सेंटर चलाने वाले कपल और एक महिला ने बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद बच्चों को बांधकर उल्टा लटका दिया. मौके पर मौजूद एक महिला ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह मामला डोंबिवली में डेकेयर सेंटर का है. यहां एक कपल और एक महिला डे-केयर सेंटर चला रहे थे. पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद कपल और एक अन्य महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया.


इस पूरे मामले में पुलिस ने जो केस दर्ज किया, उसमें कहा गया कि डेकेयर सेंटर में आरोपियों ने सजा के तौर पर बच्चों को बांध दिया और उन्हें उल्टा लटका दिया. आरोपियों ने तीन साल की बच्ची को बुरी तरह पीटा था. इस पूरी घटना का वीडियो एक महिला कर्मचारी ने बना लिया था. महिला ने बच्चों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार को लेकर विरोध दर्ज कराया था. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.


Post a Comment

Previous Post Next Post