वाहनों के पार्किंग व्यवस्था कराने वालों की ली गई थाने में बैठक

रायपुर। चैत्र नवरात्रि पर्व में माँ बम्लेश्वरी देवी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये आज दिनांक- 11.04.2024 को थाना परिसर डोंगरगढ़ में, एसडीओपी आशिष कुंजाम, तहसीलदार मुकेश ठाकुर, नगर पालिका सीएमओ चन्द्रकान्त शर्मा, नायब तहसीलदार विजय साहू, एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सी0आर0 चन्द्रा द्वारा मेला में पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करानें वाले संचालकों का मीटिंग लिया गया मीटिंग में नगर पालिक परिषद अध्यक्ष डोंगरगढ़ सुदेश मेश्राम भी शामिल हुये।

मीटिंग में पार्किंग व्यवस्था को लेकर विभिन्न प्रकार के आवश्यक चर्चा कर पार्किंग संचालको से सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर पार्किंग व्यवस्था हेतु राशि दोपहिया वाहन- 10/-रू0, चारपहिया वाहन- 100/-रू0 एवं बस एवं अन्य वाहन के लिये 150/-रू0 का पार्किंग शुल्क राशि तय कर पार्किग स्थल में रेट लिस्ट बोर्ड लगाने, रसीद देने, पार्किंग स्थल में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने, पार्किंग स्थल पर संचालक का नाम नंबर लेख करने, किसी भी दर्शनार्थी से पार्किंग के नाम पर निर्धारित राशि से ज्यादा अवैध वसुली नहीं करने संबंधी समझाईस दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post