रायपुर में महिला शराब बेचते गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 03.04.2024 को थाना खमतराई पुलिस को मूखबीर से सूचना प्राप्त हुई।

बंजारी नगर रावांभाठा में एक महिला अवैध रूप से शराब बिकी कर रही है कि मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देने पर एक महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो अपने घर के सामने एक सफेद रंग की बोरी में देशी प्लेन शराब लेकर बिक्री करते मिला, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिदा बेगम पति स्व.लाल बाबू उम्र-42 वर्ष निवासी बंजारी नगर रावांभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर बतायी, आरोपियां के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में रखे 45 नग देशी प्लेन शराब कीमती 3,600 रू एवं शराब बिकी रकम 1,000 रू. कुल जुमला कीमती 4,600 रू को जप्त कर थाना खमतराई में अपराध कमांक 312/24 धारा 34 (2) आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post