सूने मकान से की लाखों की चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार

 

पेंड्रा। चोरी के दर्जनों मामले में पुलिस ने अतंर्राज्यीय फरार दो आरोपित गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया आरोपित अपने साथियों सहित जिले के साथ कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर अनूपपुर में अपराध में शमिल होने की बात कही। उन्होंने बताया सूने घरों को रेकी कर चोरी करते थे। चोरी के दौरान निशानदेही के लिए घर के आंगन व चूल्हे के पास शौच करते थे। आरोपित के खिलाफ मरवाही, पेंड्रा, गौरेला,पसान में जुर्म दर्ज है। एसपी भावना गुप्ता के द्वारा थाना प्रभारी एवं साइबर सेल को जिले में घटित सम्पत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा कर पतासाजी के लिए निर्देशित किया गया था। एएसपी ओम चंदेल एवं एसडीओपी दीपक मिश्रा, श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व साइबर सेल की टीम के द्वारा लगातार सम्पत्ति सम्बधी अपराधों की पतासाजी की जा रही थी। साइबर सेल की टीम पूर्व में जिले में हुए बर्तन चोर गिरोह के फरार आरोपित की पतासाजी में लगातार जुटी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गोविंद गिरी गोस्वामी पिता बृजलाल गोस्वामी (24) निवासी केशला थाना पेंड्रा अपने घर आया हुआ है। साइबर सेल की टीम के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपित को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ,पूर्व में जेल गए साथियों के साथ जिला सहित कोरबा, बिलासपुर और अंबिकापुर जिले में दर्जनों चोरी के अपराध में शामिल होना बताया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post