10वीं-12वीं के सफल विद्यार्थियों को एमएमसी कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं


राजनांदगांव। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस.जयवर्धन ने जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर ने कहा कि उनकी सफलता से जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का गौरव बढ़ा है। जिले में टॉपर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि उनकी सफलता से सभी जिलेवासी गौरवान्वित हुए हैं। शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों, जिला प्रशासन के कुशल प्रबंधन एवं प्रयासए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन के चलते नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी सफलता के शिखर को प्राप्त किया है।


कलेक्टर ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते कहा कि शिक्षा विभाग ने अपना संपूर्ण योगदान दिया है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अग्रसर रहेगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में पूर्व वर्षों की तुलना में उत्कृष्ट रहा है। उल्लेखनीय है कि कक्षा दसवीं में मोहला 94.75 प्रतिशत, मानपुर 93.08 प्रतिशत, अंबागढ़ चौकी 91.34 प्रतिशत एवं पूरे जिले का 92.75 प्रतिशत रहा है। वहीं कक्षा 12वीं में मोहला 94.77 प्रतिशत, मानपुर 92.50 प्रतिशत, अंबागढ़ चौकी 92.64 प्रतिशत तथा जिले का 93.22 प्रतिशत रहा। बहुत से स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आया है। वहीं पूर्व वर्षों की तुलना में जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम में बढ़ोतरी हुई है। जिले के 10वीं में कुल 1321 व 12 में 1042 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में जगह बनाए हैं।


जिले में कक्षा 10 वीं में टॉपर विद्यार्थियों में तेजेश्वी सिन्हा 93.50 प्रतिशत, नुपूर सोनी 93.17 प्रतिशत, विनिता पिस्दा 93.17 प्रतिशत, मोनालिका 92.67 प्रतिशत, दीपक कुमार 92.50 प्रतिशत, ध्रुव कुमार साहू 91.83 प्रतिशत, पमिता 91.83 प्रतिशत, स्नेहा 91.83 प्रतिशत, पायल साहू 91.50 प्रतिशत, रिघिया मंडावी 91.17 प्रतिशत, किरण 91 प्रतिशत, रितिका 90.67 प्रतिशत, रसीका कवंर 90.16 प्रतिशत शामिल है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में टॉपर विद्यार्थी में वैजन्ति 92.20 प्रतिशत, आराधना निषाद 92.20 प्रतिशत, राधिका 91.20 प्रतिशत, लोमेश्वरी 91 प्रतिशत, झामेश पटवा 90.20 प्रतिशत, कुमेश्वरी 88 प्रतिशत, आसमा बानो 87.20 प्रतिशत, मधु 87.20 प्रतिशत, दुष्यंत कुमार 87 प्रतिशत, लीशा श्रीवास 85.80 प्रतिशत, धीरज निषाद 85.80 प्रतिशत, श्रुति गुप्ता 85.60 प्रतिशत, पूनम 85.60 प्रतिशत, विवेक कुंभकार 85.40 प्रतिशत, श्रद्धा सिंधराम 85.40 प्रतिशत, नेहा 84.40 प्रतिशत, रूबी 83.80 प्रतिशत, टिवंकल देवांगन 83.80 प्रतिशत शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post