राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई जनजागरूकता रैली

धमतरी । जिले में डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर ’सामुदाय से डेंगू नियंत्रण करें’ थीम पर बीते दिन जनजागरूकता रैली निकाली गई। मितानिनों द्वारा निकाली गई इस रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मितानिनों की संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें डेंगू के लक्षण और इससे बचने के उपाय के बारे में बताया गया।

जिला नोडल अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक ने डेंगू दिवस पर प्रोजेक्टर के माध्यम से मितानिनों को डेंगू के लक्षण, इसके प्रभाव और गंभीर स्थिति में बचने के उपाय की बारीकी से जानकारी दी तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गृह भेंट कर स्वास्थ्य शिक्षा व संभावित जगहों पर लार्वा नष्ट करने की कार्यवाही करने कहा गया। डेंगू के लक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि अचानक तेज सिर दर्द, तेज बुखार, मांसपेंशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मितलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना इत्यादि है। गौरतलब है कि डेंगू से नियंत्रण के लिए जिले के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में लार्वी साइड ’’टेमीफॉश’’ एवं ’’बी.टी.आई.’’ का छिड़काव किया जा चुका है। इसके अलावा मगरलोड और नगरी क्षेत्र में डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया जा चुका है।


Post a Comment

Previous Post Next Post