पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने विद्याचरण को किया याद

कुरूद। एक दशक पहले झिरम घाटी में नक्सल घटना में शहीद हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि मनाते हुए कांग्रेसी नेताओं ने देश और प्रदेश में उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

मंगलवार को कांग्रेस भवन कुरुद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि विद्याचरण शुक्ल छत्तीसगढ़ के आन बान और शान थे उनके नेतृव क्षमता का लोहा सम्पूर्ण देश मानता था। दुर्भाग्य से 25 मई, 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में विद्या भैया सहित 27 कांग्रेसी नेता शहीद हुए थे।

उनकी पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, ब्लॉक युकां अध्यक्ष डुमेश साहू ने उनके छायाचित्र मे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की विद्याचरण शुक्ल छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश के कद्दावर नेता थे, अपने स्वर्णिम राजनीतिक सफर के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार में दूरसंचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, सूचना एवं प्रसारण, विदेश, संसदीय, जल संसाधन आदि मंत्रालय में काम कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया। लेकिन काल ने उन्हें असमय ही हमसे दूर कर दिया। इस अवसर पर रमेशर साहू, गीताराम सिन्हा, देवव्रत साहू, उत्तम साहू, रोशन जांगड़े, संध्या कश्यप, मनोज अग्रवाल, पप्पू राजपूत, अर्जुन ध्रुव आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post