जिला प्रशासन की संवेदनशील कार्यशैली से आवेदक को मिली अनुकंपा नियुक्ति

सूरजपुर। जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत पदस्थ पंचायत सचिव स्वर्गीय कृष्ण कुमार सोनी के निधन के बाद उनके आश्रित पुत्र मिथलेश कुमार ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदक द्वारा सभी वांछित दस्तावेज प्रस्तुत किये गये थे।

जैसे ही आवेदन जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू को आवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। इसके साथ ही पात्र आवेदक को शीघ्र अनुकंपा के तहत योग्यता अनुरूप पद देने के लिए निर्देशित किया गया। आश्रित पुत्र को शीघ्र पद प्राप्त हो इसके लिये जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू द्वारा निर्देशों का पालन किया गया और 02 माह के भीतर ही अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण किया गया, जो जिला प्रशासन के संवेदनशील कार्यशैली का परिचायक है। मिथलेश कुमार, की पदस्थापना ड्यूटी स्थल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत होना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post