रायपुर। रायपुर में एक चलते स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई, जिससे गाड़ी के सामने इंजन का हिस्सा बुरी तरह जल गया। इंजन के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगते ही गाड़ी में सवार 2 लोगों ने तेजी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। ये पूरा मामला मोवा (पंडरी) थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। एक स्कॉर्पियो दलदल सिवनी विज्ञान केंद्र रोड से गुजर रही थी। जैसे ही वह इंडियन पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, कार के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा, फिर कुछ ही मिनटों में आग में तब्दील हो गई। कार के बोनट से लपटें उठने लगीं। जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि इस दौरान वहां से पानी का टैंकर गुजर रहा था। जिसकी मदद से आग में काबू पा लिया गया। इस आग लगने की घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।