जवानों की सतर्कता से समय पर ईलाज मिलने से बची ड्राइवर की जान


भिलाई । पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश में सतीष ठाकुर, सदानंद विंधराज के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 53 में अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा 40 किलोमीटर के बीच में चार हाईवे पेट्रोलिग तैनात किए गए हैं जो लगातार हाईवे में लगने वाले जाम सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद का कार्य करते आ रही है। सिरसा गेट चौक से पहले पदुम नगर के सामने रायपुर से दुर्ग मार्ग मे एक ट्रक चालक वाहन क्रमांक WB 33 E 7653 जो अचानक ब्रेक मारने से पीछे से आ रहे ट्रक टकरा जाने से चालक चंद्रशेखर बुरी तरह से घायल हो कर ट्रक के केबिन मे फस गया। जिसे हाईवे पेट्रोलिंग 03 के जवान आरक्षक विक्रांत श्रीवास्तव, आरक्षक देवानंद टंडन केविन को कटर से काटकर घायल को तत्काल बाहर निकाल और गोल्डन हवार समय में तत्काल सुपेला शासकीय अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया जिस समय पर इलाज मिलने से घायल ट्रक ड्राइवर की जान बचाई जा सकी। इस प्रकार एक बार फिर हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों की सूझबूझ से एक सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post