पिकअप ने मारी ठोकर, दो युवक गभीर रूप से घायल

जांजगीर। स्कूटी सवार जीजा साला को पिकअप ने ठोकर मार दी। हादसे में जीजा साला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया। घटना अकलतरा थाना की है। जानकारी के अनुसार ग्राम कोटगढ़ निवासी परदेशी कंवर कमरीद (चांपा) निवासी अपने जीजा सूरज कंवर के साथ नगर में आधार कार्ड बनवाने आए थे। उसके पश्चात अग्रसेन चौक से ग्राम कोटगढ़ वापस लौटते समय जैसे ही दोनों अग्रसेन चौक के पास मुख्य मार्ग में पहुंचे थे। तभी पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 11 बीडी 7614 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को ठोकर मार दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post