फर्जी लोन मामले में समिति प्रबंधक निलंबित

राजनांदगांव। किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकालने के मामले में खोभा समिति प्रबंधक मुकेश कुमार गौतम को निलंबित कर दिया गया है। अफसरों के आदेश का उल्लंघन और अनुशासनहीनता, काम में लापरवाही का दोषी पाए जाने की वजह से उन पर कार्रवाई की गई। खोभा सोसाइटी से जुड़े किसानों के नाम पर छुरिया के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से फर्जी लोन निकालने की शिकायत लगातार सामने आ रही थी। किसानों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल से शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग थी। Also Read - छत्तीसगढ़ न्यूज़: हैवी रैन का रेड अलर्ट अफसरों की टीम ने जांच शुरू की। जिसमें खोभा समिति प्रबंधक को दोषी मिले। कलेक्टर से शिकायत के बाद समिति प्रबंधक किसानों के घर पहुंच कर लोन जमा रसीद दे रहा था जिससे किसानों की शिकायत सत्य साबित होती जा रही थी। किसानों ने इस रसीद की सत्यता की जांच करने की भी मांग की है। खोभा सोसाइटी से जुड़े कई गांव के किसानों से धोखाधड़ी हुई है। किसानों ने खोभा समिति प्रबंधक को बर्खास्त कर पुलिस में प्रकरण दर्ज करने की मांग की अन्यथा नेशलन हाइवे में चक्काजाम की चेतावनी भी दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post