24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धा : अंडर 19 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में मनस्वीय सिंह ने ने जीता गोल्ड मेडल

 


24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धायें  भिलाई में दिनांक 10 सितम्बर से 13 सितम्बर तक सम्पन्न करायी गई जिसमें अंडर 19 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में मनस्वीय सिंह ने सरगुजा ,बिलासपुर और दुर्ग जोन के प्रतियोगियों को हराकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल एवं सिल्ड प्राप्त कर रायपुर जोन को गौरवान्वित किया। इस पर मनस्वीय सिंह के शुभ चिंतको ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयॉ दी। यहॉ यह विदित हो मनस्वीय सिंह पिता पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं माता जबलपुर म.प्र. पुलिस अधीक्षक (अजाका) रेखा सिंह की पुत्री है। 

24 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद स्पर्धा में मनस्वीय सिंह ने इसके अतिरिक्त अन्य दो गोल्ड एवं कुल तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किये है।


Post a Comment

Previous Post Next Post