कलेक्टर ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क एवं सजग रहने के दिए निर्देश


कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय के लिए बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर सतर्क और सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी छोटी या बड़ी घटना होने पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए शांतिपूर्ण ढंग से कार्यवाही करें। इस दौरान आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन, खरीदी व बिक्री पर भी कड़ी निगरानी रखें और इससे संबंधित प्रकरण मिलने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि केशकाल में सड़क मरम्मत के दौरान सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि आम नागरिकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को वृक्ष कटाई एवं अतिक्रमण को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को किसी भी घटना पर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित सभी एसडीएम, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post