गुरूद्वारा के छत ढलाई कार्यक्रम में शामिल हुए युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह


भिलाई। केम्प 1 गुरूद्वारा धनगुरू तेग बहादुर जी गुरूद्वारे का कार्य तेज गति से चल रहा है। आज पहले छत की ढलाई की अरदास में जहां एक ओर सिक्ख समाज की पूरी तंगत शामिल हुई। वही दूसरी ओर एचटीसी कंपनी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह शामिल हुए।

इस दौरान इन्द्रजीत सिंह उर्फ  छोटू भैय्या ने ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह, ट्रांसपोर्टर पप्पी भैया, ट्रांसपोर्टर मिन्ने भाई, समाजसेवी प्रभुनाथ मिश्रा, भाजपा नेता राजेन्द्र अरोरा,अनिल चौधरी, सुरेंद्र कपूर काके, सुधीर सिंह ठाकुर के साथ मिलकर श्रम दान किया।

इसके अलावा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक युवा साथी व महिला समूह की महिलाओं ने यहां पहुंचकर श्रमदान किये। इस श्रमदान कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह व मलकीत सिंह ने गुरूद्वारा में माथा टेक कर श्रमदान किया और प्रबंधक कमेटी को हरसंभव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया।

और गुरूद्वारा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा हो इसकी शुभकामनाएं भी दी। यहां ये बताना लाजमि होगा कि स्व. वीरा सिंह के दिए गए संस्कार को उनके पुत्र इंद्रजीत व उनके साथी लगातार सामाजिक धार्मिक व रचनात्मक कार्यों में बढ़चढ़ कर समाज में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post