रायपुर:स्वच्छता से श्रेष्ठ सेवा 2024 को चरितार्थ करते हुए रायपुर डाक संभाग द्वारा प्लास्टिक की थैली के स्थान पर कपड़े के थैले को प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त में कपड़े के थैले की सिलाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है
कोई भी जन सामान्य पुराने कपड़े लाकर मुफ्त में अधिकतम दो थैली सिलवा सकता है यह सुविधा आज दिनांक 26 09.2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन 10:00 बजे से 5:00 बजे तक बैरन बाजार डाकघर के प्रांगण में उपलब्ध रहेगी । इस सेवा का उद्घाटन आज प्रवर अधीक्षक डाकघर रायपुर संभाग हरीश कुमार महावर तथा उप अधीक्षक डाकघर सौरभ श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
पर्यावरण संरक्षण तथा जन सामान्य के कल्याण हेतु इस मुहिम को सभी का अधिकाधिक सहयोग प्राप्त होगा इसी आशा के साथ प्रवर अधीक्षक डाकघर रायपुर संभाग ने जन सामान्य से ये अपील की है।