डांस स्पर्धा में शास्त्रीय और आधुनिक शैली का दिखा अद्भुत संगम



रायपुर:जेसीआई रायपुर कैपिटल की ओर से सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में कैपिटल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बहुत ही जोश और उत्साह के साथ अपने कल का प्रदर्शन किए ।

शास्त्रीय नृत्य विद्या भरतनाट्यम ,कथक ,कुचिपुड़ी का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों ने दर्शकों का मन मोह लिया वही आधुनिक नित्य शैली में हिप होप, बॉलीवुड ,फ्री स्टाइल ,कंटेंपरेरी आदि शैलियों में प्रस्तुति देकर वह वही बटोरी।

कला संस्कृति और युवा जोश से भरे आयोजन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। इसी क्रम में अकाल नृत्य प्रतियोगिता में वर्षा सिन्हा स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा प्रथम ,अनुष्का यादव दूसरे और टी दीक्षा तीसरे स्थान पर रही तथा समूह नृत्य श्रेणी में रॉयल ग्रुप और d4 ग्रुप ने पहले के के 36 ने दूसरा और BKH ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post