कोंडागांव। जल जीवन मिशन अंतर्गत गत दिवस फरसगांव विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव और बड़ेराजपुर के उप-स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुरी में मितानीन मास्टर ट्रेनर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोण्डागांव द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत जल परीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में पानी से होने वाले जल जनित बीमारियों के बारे में बताया गया एवं पानी में पाये जाने वाले तत्व की मात्रा कितना से कितना होना चाहिए व जल में मात्रा अधिक होने से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल के परीक्षण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर कमलकिशोर गिलहरे, ब्लॉक समन्वयक श्यामू नेताम, मीना सिन्हा, डब्लू क्यू.एम.एस. समन्वयक मिथलेश कुमार साहू एवं प्रयोगशाला सहायक श्यामलाल कोर्राम एवं पतिराम मरकाम उपस्थित रहे।