बस्तर ओलम्पिक की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न


कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार बस्तर ओलम्पिक के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में आज जिला पंचायत में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई ने बस्तर ओलम्पिक के विकास खंड और जिला स्तरीय आयोजन की व्यवस्था के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए मैदानों का चिन्हांकन के साथ मैदानों में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत, पेयजल की व्यवस्था के हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही खिलाड़ियों के लिए परिवहन की व्यवस्था सहित आवासीय और भोजन व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर बस्तर ओलम्पिक के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post