20 हजार अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार, SI भर्ती के लिखित के भी अंक जारी


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा- 2021 के लिए ली गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। एसआई के 971 पदों के लिए लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई 2023 को आयोजित की गई थी। इसमें 20,618 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 19 महीने से अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार था। हालांकि मेरिट लिस्ट अभी तक नहीं आई है। बता दें कि यह राज्य की सबसे लंबी भर्ती परीक्षा थी, जो अक्टूबर-नवंबर 2018 में शुरू हुई थी और दिसंबर 2024 में जाकर पूरी हुई है। इस रिजल्ट को जारी करने से पहले विभाग ने हाईकोर्ट में कैविएट दायर की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post