उप मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदार के पद पर चयनित लोमेश मंडावी के अभिभावक को किया सम्मानित

 


मोहला। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज पेन्दाकोड़ो में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित लोमेश मंडावी के माता-पिता को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की सुचिता पारदर्शिता पूर्वक राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा का आयोजन किये जाने के परिणामस्वरुप फल होनहार उम्मीदवारों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका नसीब हो सका है। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र के छोटे से गांव कोलाटोला के युवक का राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन होना, इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार के द्वारा पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post