बलौदाबाजार। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के लिए नियुक्त प्रेक्षक आईएएस जनक प्रसाद पाठक ने बुधवार क़ो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के नगरीय निकायों में संपन्न मतदान की समीक्षा की। उन्होंने नगरीय निकाय में महिला मतदान दलों द्वारा बखूबी से कार्य संपादित करने तथा शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन क़ो बधाई दी। इस दौरान उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से औसत से कम एवं अधिक मतदान होने वाले मतदान केंद्रों तथा किसी प्रकार की गंभीर शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने बताया कि नगर पालिक़ा परिषद बलौदाबाजार के 3 मतदान केंद्रों में औसत से 15 प्रतिशत कम मतदान हुआ है वहीं नगर पंचायत टुंडरा के एक मतदान केंद्र में औसत से अधिक मतदान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के किसी भी मतदान केंद्र से मतदान सम्बंधित कोई गंभीर शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। जिले में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। एनआईसी क़क्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे, डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा एवं दीपक निकुंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।