कन्या माध्यमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन


सूरजपुर। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रामानुजनगर की प्रधानपाठिका रेणु साहू के द्वारा आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन कराया गया।

जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ-साथ प्राथमिक शाला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ संस्था में दर्ज समस्त बच्चों ने न्योता भोजन का लाभ उठाया।

हायर सेकेंडरी प्रभारी प्राचार्य कामता प्रसाद ने जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित न्योता भोज का लाभ उठाते हुए रेनू साहू को उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सभी शिक्षकीय व कार्यालयीन स्टाफ को अपने जन्म दिवस के अवसर पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बच्चों और शिक्षकों के बीच मधुर संबंध बनते हैं, बच्चों के अंदर झिझक कम होता है। प्रथमिक शाला प्रधान पाठक सुल्तान ख़ान ने रेणु साहू को शुभकामनायें देते हुवे उनके दीर्घायु होने की आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संकुल समवन्यक जय प्रकाश बरेठा, शिक्षक नरेंद्र पटेल, गुड्डी राही, अंजू गुप्ता, व्यख्याता रहमान खान, अभय साहू , बाल साय चक्रधारी, अर्चना दुबे, अंजना, विजया सिंह, ममता मिश्रा, शोभा साहू, रेखा गुप्ता, निशी दुबे उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post