जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने विगत दिवस सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं और मांगों को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। जनदर्शन में कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में अतिक्रमण, पट्टा, नामांतरण, बटांकन, सीमाकन सहित ग्रामीणें ने सन्ना क्षेत्रों के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की मांग से संबंधित आवेदन लेकर आए थे।
जशपुरनगर(वीएनएस)। कलेक्टर रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। बगीचा तहसील अंतर्गत ग्राम कुदमुरा निवासी मुलारी बाई का मधुमक्खी के काटने से 25 नवंबर 2023 को मृत्यु हो गई। मृतिका के निकटतम वारिस उनके पुत्र सुन्दर एवं पुत्री चन्द्रावती हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।