मुठभेड़ में मारे गये 7 लाख के ईनामी 3 नक्सलियों की शिनाख्तगी हुई पूरी

 


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर सरहदी इलाके इंद्रावती टाईगर रिर्जव के जंगल में शनिवार काे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये थे, जिसकी रविवार काे शिनाख्तगी की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। मुठभेड़ में मारा गया एलओएस कमाण्डर अनिल पुनेम के विरूद्ध थाना गंगालूर, मिरतुर, भैरमगढ़ एवं जांगला में विभिन्न धाराओं में 20 आपराधिक मामला पंजीबद्ध है। इसके अलावा जिला दंतेवाड़ा के बारसूर में 2 मामला पंजीबद्ध है। जिला बीजापुर में इसके विरूद्ध 5 स्थाई भी वांरट लंबित है। मारे गये नक्सलियाें में अनिल पुनेम, एसीएम, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर पर 5 लाख रुपए का ईनाम घाेषित था। मारी गई दूसरी महिला नक्सली की पहचान पालो पोड़ियाम, माटवाड़ा एलओएस सदस्य, ईनाम 1 लाख रुपए के रूप में हुई है। इसके विरूद्ध बीजापुर जिले के थाना जांगला, मिरतुर, भैरमगढ, गंगालूर में 5 मामला पंजीबद्ध है । तीसरा मारा गया पुरूष नक्सली की पहचान दीवान मड़कम, माटवाड़ा एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख रुपए के रूप में हुई है। इसके विरूद्ध बीजापुर जिले के थाना जांगला, मिरतुर, भैरमगढ, नेलसनार में 4 मामला पंजीबद्ध है । मारे गये तीनरें नकसलियाें के शव के साथ 12 बोर रायफल 2 नग , 5 राउण्ड बुलेट, सिंगल शॉट 315 रायफल 1 नग, 4 राउण्ड बुलेट, एवं विस्फोटक सामग्री, नक्स्ली वर्दी, नक्सली साहित्य, दवाईया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post