गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, सीईओ जनपद एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार 2025 के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 08 अप्रैल से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों के मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। इसके लिए पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में समाधान पेटी स्थापित की जाए। साथ ही कार्यालयों में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पर्याप्त संख्या में प्रिंट करके रखी जाए। जिससे आवेदन प्रस्तुत करने वाले लोगों को उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के दिशा-निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन करते हुए दिये गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदनों के स्वीकार करने एवं सुशासन पोर्टल में ऑनलाईन एन्ट्री सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिये। आवेदक ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं। लोगों को सुशासन तिहार के दौरान आवेदन प्रस्तुत करने की जानकारी देने इस संबध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने, बैनर-पोस्टर, होर्डिंग लगाने एवं मुनादी कराने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के कार्यालयों में जानकारी संधारण के लिए रजिस्टर भी मेन्टेंन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल से अनिवार्यतः जिले के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुशासन तिहार के आवेदन प्रारूप एवं समाधान पेटी की व्यवस्था कर ली जाए।