मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ेगा, बस्तर में बारिश के आसार

 


रायपुर। राजधानी में मंगलवार को पारा चढ़कर 41.8 डिग्री पर आ गया। रायपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। शाम को कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य ही है। अगले 5 दिनों तक बस्तर संभाग में अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना है।

वहीं मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। इसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा। प्रदेश को अभी लू से राहत है। रायपुर में मंगलवार को बादल छाए रहे। वहीं घड़ी चौक व तेलीबांधा में कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हुई।

बारिश की संभावना कम

हालांकि शहर के बाकी इलाके सूखे रहे। पिछले 24 घंटे में जगदलपुर में 17.8 मिमी पानी गिरा। कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। इसके कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य या इससे कम है। (Weather Latest Update) न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक ज्यादा है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री पर पहुंच गया है, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। 14 मई को रायपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post