बिलासपुर-सरगुजा-जशपुर में कुदरती कहर, आंधी-बारिश से तीन मृत, सैकड़ों पेड़ गिरे

 


बिलासपुर। बिलासपुर और रायपुर संभाग में शनिवार को चले तेज अंधड़ और बारिश से दो घंटे तक जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा। बिलासपुर के रतनपुर, सरगुजा के सीतापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोग मारे गए। वहीं जशपुर में कार पर पेड़ गिर गया, जिसमें एक की मौत हो गई।

राज्य के कई इलाकों में शनिवार की दोपहर तीन बजे तेज अंधड़ के साथ ही बारिश शुरू हो गई। बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में करीब 250 पेड़ धराशायी हो गए। रतनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से कक्षा दसवीं का छात्र योगेश यादव व कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में योगेश की मौत हो गई।






Post a Comment

Previous Post Next Post