रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ राहत की खबर है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक अंधड़ और बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने करवट ली है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।

9 से 11 मई के बीच प्रदेश में मौसम का असर सबसे अधिक महसूस किया जाएगा। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, यह स्थिति गर्मी से कुछ राहत देने वाली होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का असर दोबारा तेज हो सकता है। अनुमान है कि तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

गुरुवार को रायपुर में सुबह तेज धूप रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। राजधानी में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दुर्ग सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। इसके विपरीत, जगदलपुर 21 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा।

















Post a Comment

Previous Post Next Post