एक महीने तक चला पीआरएसयू का समर कैंप:86 बच्चों ने लिया विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण


रायपुर। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में चल रहे समर कैंप में 86 बच्चों ने छह खेलों में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। ये कैंप पिछले एक महीने से चल रहा था। कैंप के आखिरी दिन साइकल रैली निकाली गई। इसमें यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट्स, प्रोफेसर और स्टूडेंट्स शामिल हुए।

पिछले कुछ सालों से इस कैंप में स्कूल स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग दी जा रही थी। लेकिन इस बार 700 रुपए फीस ली गई। कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने बताया कि फिजिकल डिपार्टमेंट्स के स्टूडेंट्स ने सभी बच्चों ट्रेनिंग दी है। हमने अपने पुराने फ्री मॉडल में बदलाव किया, ताकि कैंप की गंभीरता बने रहे और प्रोफेशनलिज्म डेवलेपमेंट हो।

इसके अलावा सारे छह खेलों के लिए रिक्वायर्ड इक्विपमेंट्स भी यूनिवर्सिटी की ओर से बच्चों को प्रोवाइड कराए गए थे। ऐसे में इनका प्रॉपर मेंटनेंस भी जरूरी है। इन पैसों का बहुत छोटा हिस्सा ही यूनिवर्सिटी को जाएगा। बाकी स्टूडेंट और डिपार्टमेंट का होगा।

रोज दो घंटे की ट्रेनिंग दी गई

फिजिकल डिपार्टमेंट के हेड डॉ राजीव चौधरी ने बताया कि डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स रोज सुबह दो घंटे बच्चों को ट्रेनिंग देते थे। अलग-अलग खेलों के लिए हमने कोच के तौर पर डिपार्टमेंट के सीनियर स्टूडेंट को अप्वाइंट किया था। इसके अलावा उनके ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग वो खुद भी करते थे।

स्टूडेंट्स के खाते में गया कमाई का 55% हिस्सा

इस कैंप के जरिए लगभग 60,200 रुपए का कलेक्शन हुआ था। इसमें से 55% यानी 33,110 रुपए ट्रेनिंग देने वाले स्टूडेंट्स को दिए गए। 30% यानी 18,060 रुपए फिजिकल डिपार्टमेंट के खाते में गए और 15% विश्वविद्यालय को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post