रायपुर। रीवा-बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक चलाने के लिए हलचल तेज हो गई है। रेलवे ने आपरेटिंग और कामर्शियल अफसरों की एक टीम बनाई है। यह टीम ट्रेन की टाइमिंग और गाड़ी को यार्ड में खड़ी करने की जगह समेत कई बिंदुओं पर अध्ययन करेगी। टीम यह भी पता लगाएगी कि ट्रेन को रायपुर या दुर्ग तक विस्तारित किया जाए।
यात्रियों की अनुमानित संख्या का भी पता लगाया जाएगा। दो सप्ताह में टीम अपी रिपोर्ट रायपुर मंडल को सौंप देगी। बता दें कि रीवा से रायपुर तक के लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। रायपुर और दुर्ग से रीवा जाने वाले यात्रियों को बिलासपुर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
रीवा-बिलासपुर ट्रेन का विस्तार दुर्ग तक करने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग समेत चार सांसद अलग-अलग मांग कर चुके हैं। लेकिन विस्तार नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में रायपुर में ट्रेन की मरम्मत के लिए जगह नहीं है और दुर्ग में ओवरलोड है। यही वजह है कि रेलवे निर्णय नहीं ले पा रहा है।