मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, उरगा पुलिस कर रही जांच

 


कोरबा, 24 जून। कोरबा जिले में उरगा-सरगबुन्दिया रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। युवक की पहचान राजेश्वर कुमार पटेल (22) के रूप में हुई है। राजेश्वर करमंदी का रहने वाला था और निजी प्लांट में पिछले तीन साल से काम कर रहा था।

आज साेमवार सुबह 8 बजे अपनी मोटरसाइकिल से काम पर निकला था। उसके दोस्त के अनुसार, वह रोज उसके साथ काम पर जाता था, लेकिन आज अकेले ही चला गया।

मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस और रेलवे आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान उसके जेब से मिले पहचान पत्र से हुई।

राजेश्वर के परिवार में उसकी बुजुर्ग मां और एक छोटा भाई है। उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। पुलिस के अनुसार, मालगाड़ी के चालक ने हॉर्न बजाकर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी की रफ्तार अधिक होने के कारण दुर्घटना नहीं टल सकी।

उरगा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है कि युवक ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post