ग्राम मंगचुवा, मुल्लेगुड़ा और पोड़ में लाभ संतृप्ति शिविर संपन्न


बालोद। धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम मुल्लेगुड़ा, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मंगचुवा एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पोड़ में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों में आदिवासी समाज के लोगों एवं हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इन गांवों में आयोजित शिविरों में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, मुद्रा लोन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड आदि विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होकर हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम मुल्लेगुड़ा, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मंगचुवा एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पोड़ में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग के हितग्राही एवं ग्रामीण शामिल हुए।

इसी कड़ी में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम मुल्लेगुड़ा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 18 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 20 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को विद्युत सोलर कनेक्शन, 01 हितग्राही को वृद्धा पेंशन योजना, 08 हितग्राहियों को अधिवास प्रमाण पत्र से प्रदान किया गया। इसी तरह शिविर मंद 33 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच भी किया गया। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मंगचुवा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 09 हितग्राहियों को आधार कार्ड,  46 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, 04 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 02 हितग्राहियों को विद्युत सोलर कनेक्शन से लाभान्वित किया गया। इस तरह शिविर में 15 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच किया गया। इसके अलावा शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष सरस्वती टेमरिया उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सस्दय अमृता नेताम उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post