सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसएसपी, ट्रैफिक समस्याओं को देखने फील्ड पर पहुंचे अधिकारी


रायपुर। शहर के अलग-अलग चौक चौराहे पर शनिवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी देखने को मिली। कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह और निगम के अधिकारी सड़कों की स्थिति का जायजा ले रहे थे।

निगम आयुक्त विश्वदीप और जिला पंचायत के सीईओ कुमार विश्व रंजन भी मौजूद थे। अधिकारियों ने इस दौरान शहर के उन हिस्सों का दौरा किया, जहां ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। सड़क जाम रहती है।

अब इन जगहों पर ट्रैफिक स्मूथ करने को लेकर नया सिस्टम लागू किया जा सकता है। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्लानिंग कर रहे हैं। रायपुर के एमजी रोड तात्यापारा चौक, शारदा चौक, गोलबाजार और मालवीय रोड जैसे इलाकों में अक्सर ट्रैफिक जाम से आम आदमी परेशान होता है। आम लोगों से बातचीत करके सड़कों पर ट्रैफिक की व्यवस्था को ठीक करने के लिए अधिकारी योजना बना रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post