महासमुंद जिले में शराब माफियाओं का बड़ा आतंक, विरोध करने पर महिला और उसके परिवार वालों से की मारपीट

 


महासमुंद ,छत्तीसगढ़: बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पतेरापाली में इन दिनों शराब कोचियों का आतंक बढ़ा हुआ है । अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ आंदोलन करने वाली महिला समिति के अध्यक्ष सहित परिवार वालों के साथ किया गया मारपीट ।



बतादे की बीते दिनों ग्राम पंचायत पतेरापाली में सरपंच द्वारा आम सभा बुलाकर गांव में अवैध शराब बनाने वाले एवं बिक्री करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने एवं दंडित करने का प्रस्ताव किया गया । अवैध शराब बिक्री को रोकने ग्राम पंचायत की 13 महिला समितियों की लगभग 200 से अधिक महिला सदस्यों ने 2 अलग अलग टीम बनाकर पतेरापाली ग्राम के महिला समितियों के सदस्यों द्वारा गांव के ही 5 घरों से शराब बनाने के सामग्री को जप्त किया गया । जिससे बौखलाए शराब कोचिए ने महिला समिति के अध्यक्ष ललिता आवड़े एवं उनके परिवार जानो के साथ मारपीट किया भी किया गया । जिसके बाद महिला समितियों के सदस्यों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया तब जाकर मारपीट करने वाले के खिलाफ 24 घंटे बीत जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज किया गया । महिला समितियों के सदस्यों ने बताया कि ग्राम पतेरापाली में अवैध शराब बनाने वाले लोगों का आतंक बढ़ गया है पुलिस के संरक्षण में महिला समितियों के सदस्यों के साथ मारपीट करते रहते है । बाइट कई वर्षों से अवैध शराब बिक्री हो रही है लेकिन कार्यवाही नहीं होती जिसके चलते इन अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो गए है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post