रथयात्रा महोत्सव में मुख्यमंत्री साय की भागीदारी से बढ़ेगा उत्साह

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर, जशपुर और ओडिशा के रथयात्रा महोत्सव में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 10:45 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 10:55 बजे गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर पहुंचेंगे. इसके बाद 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक “रथ यात्रा महोत्सव” कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए रवाना होंगे, जहां से राज्य विमान से उड़ान भरकर झारसुगुड़ा (ओडिशा) स्थित वीर सुरेन्द्र साय एयरपोर्ट पहुँचेंगे. वहां से सीएम साय रवाना होकर दोपहर 3:45 बजे जशपुर के श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे. 3:45 बजे से शाम 7:00 बजे तक वे रथ यात्रा में भाग लेंगे. इसके बाद 7:15 बजे बगिया पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post