रायपुर। रायपुर में वाल्टेयर रेल लाइन आरएसडी सेक्शन में रविवार को ब्लॉक की वजह से कई पैसेंजर ट्रेनों के पहिए रविवार से थम गए। 26 जून तक पहिए थमे रहेंगे। वहीं रथयात्रा को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन गोंदिया स्टेशन से पुरी के लिए चलेगी तो दूसरी बिलासपुर से काचेगुड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन रेलवे चला रहा है। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। क्योंकि इस समय डेली चलने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं।
रेलवे के अनुसार गोंदिया-खुर्दारोड-गोंदिया के बीच 5 फेरे के लिए रथयात्रा स्पेशल ट्रेन नंबर 08893/08894 चलाई जाएगी। जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा 27 जून को है और कई जगहों से लोग रथयात्रा में शामिल होने जाते हैं और वापसी करते हैं। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 06 सामान्य, 07 स्लीपर, 01 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
26, 28, 30 जून और 02 एवं 05 जुलाई को गोंदिया से 1.30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग स्टेशन से चलकर रायपुर शाम 5.05 बजे आएगी और 10 मिनट रुककर महासमुंद के रास्ते खुर्दारोड पहुंचेगी। इसी रास्ते से यह ट्रेन 28, 29, जून और 01, 03 एवं 07 जुलाई को खुर्दारोड से चलकर गोदिया आएगी।
4 फेरे की स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़भाड़ को ध्यान मे रखते हुए रेलवे प्रशासन एक स्पेशल ट्रेन 08263/08264 बिलासपुर-काचेगुडा-बिलासपुर के मध्य 04 फेरो के लिए चलाएगा । यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 23, 30 जून और 07 एवं 14 जुलाई को काचेगुडा के लिए रवाना होगी।
इसी प्रकार काचेगुडा से 24, जून और 01, 08 एवं 15 जुलाई को बिलासपुर के लिए चलेगी। इसमें 2 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 07 स्लीपर, 02 एसी थ्री, सहित कुल 16 कोच रहेगी। बिलासपुर से सुबह 10.05 बजे रवाना होकर भाटापारा, रायपुर, दुर्ग स्टेशन से होकर चलेगी।
आरवीएच-आरएसडी सेक्शन में ब्लॉक
रायपुर रेल मंडल में आरवीएच- आरएसडी सेक्शन में प्रीएनआई / एनआई दोहरीकरण कार्य शुरू हो गया है। इस वजह से कई पैसेंजर ट्रेनें 26 जून तक रद्द कर दी गई हैं। इनमें 68761 अभनपुर-रायपुर पैसेंजर 22 से 26 जून तक, 68762 रायपुर-अभनपुर पैसेंजर 22 से 26 जून तक रद्द रहेगी। 58217 टिटलागढ़ रायपुर पैसेंजर 25 जून तक, 58218 रायपुर से टिटलागढ़ पैसेंजर भी इतने दिनों तक रद्द रहेंगी।
जूनागढ़ पैसेंजर 2 घंटे रीशेड्यूल
ट्रेन नंबर 58207 रायपुर-जुनारगढ़ रोड पैसेंजर को 2 घंटे रीशेड्यूल कर चलाया जा रहा है। रविवार और सोमवार को इस ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया।