विधायक पुरंदर मिश्रा ने जगन्नाथ यात्रा के संबंध में ली पार्षदों की बैठक

 


रायपुर : रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर उत्तर विधानसभा के विधायक, पुरंदर मिश्रा ने जगन्नाथ मंदिर में एक महत्वपूर्ण और बड़ी बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में रायपुर के सभी पार्षद, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष, प्रदेश व जिला पदाधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जो इस आयोजन की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने में उत्साहित दिखाई दिए। 


बैठक के दौरान, रथ यात्रा को भव्य, सुव्यवस्थित और संपूर्ण उत्सव के रूप में संपन्न कराने से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। विधायक मिश्रा ने जोशीले शब्दों में कहा कि इस वर्ष रथ यात्रा को ऐतिहासिक तथा शानदार स्वरूप में मनाने की तैयारियां पहले से अधिक संगठित और विस्तृत रूप से की जा रही हैं। 


उन्होंने यह भी प्रतिपादित किया कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह शुभ आयोजन जन-जन की आस्था का प्रतीक बनेगा, और सभी श्रद्धालुओं को इस अद्भुत समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा। विधायक मिश्रा ने भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की कि छत्तीसगढ़ तथा रायपुर की जनता के जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि की वर्षा हो, जिससे वे सभी इस पावन अवसर का आनंद ले सकें।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post