मंदिर में चोरी… चोर से नहीं उठा दान पेटी तो घसीटकर ले गया, CCTV में कैद हुआ आरोपी

धमतरी। चोर अब मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। मंदिरों से दान पेटी और छत्र आदि की चोरी की लगातार शिकायत आ रही है। बीती रात कुरुद स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में चोर दान पेटी को तोड़कर राशि ले गया। एक दान पेटी को मंदिर में ही तोड़कर राशि निकाला। वहीं दूसरी दान पेटी को मंदिर से 100 मीटर दूर ले जाकर राशि निकाल पेटी छोड़कर भाग गया।

मंदिर के अध्यक्ष सेवकराम साहू ने बताया कि 13 जून की रात करीब १ बजे एक नकाबपोश चोर ने छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर व काली मंदिर के सामने रखे २ दान पेटियों का ताला तोड़कर अंदर रखे राशि को चोरी कर लिया। एक दान पेटी को मंदिर में ही खोला। वहीं दूसरी दान पेटी को पास के खेत तक ले गया और राशि निकालकर पेटी वहीं छोड़कर भाग गया। यह घटना मंदिर में लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गई है।

चोरी को अंजाम देते एक नकाबपोश आरोपी दिख रहा है। दान पेटी का वजन लगभग ५५-५५ किग्रा था। इधर मंदिर में हुई चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। कुरुद टीआई राजेश जगत ने बताया कि दान पेटी से राशि की चोरी हुई है रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post