बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 भवन में अस्थाई रूप से संचालित किया जाएगा केन्द्रीय विद्यालय

  बालोद । बालोद जिले वासियों को अब शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिलने वाली है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में केन्द्रीय विद्यालय के शीघ्र संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर मिश्रा के निर्देशानुसार दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में अस्थाई रूप से केन्द्रीय विद्यालय का संचालन किया जाएगा। कलेक्टर मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में केन्द्रीय विद्यालय के संचालन हेतु 15 अगस्त तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मिश्रा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन का समुचित मरम्मत कराने के अलावा विद्यालय की गरिमा के अनुरूप रंग-रोगन एवं साज-सज्जा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम डौण्डी सुरेश साहू, भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम खैरवार, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, जिला सेनानी नगर सेना, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post