धमतरी : पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा तथा समस्त राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस द्वारा लूट की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के अभ्यास हेतु वास्तविक परिस्थिति आधारित मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
इस अभ्यास का उद्देश्य लूट जैसी गंभीर घटनाओं के प्रति पुलिस की सतर्कता, समन्वय और कार्रवाई की तत्परता को परखना था।
मॉकड्रिल का परिदृश्य:
एक लूट की सूचना के बाद, तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों में सवार कुल 06 युवक अलग-अलग दिशाओं में भागते हैं।
पूर्व निर्धारित वाहनों एवं सवारों का विवरण इस प्रकार था:
काले रंग की होंडा शाइन – 02 युवक
काले रंग की बजाज सीटी 110 – 02 युवक
काले रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर – 02 युवक
इन तीनों मोटरसाइकिलों के सवारों का हुलिया और दिशा पूर्व नियोजित थी।
सूचना मिलते ही जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा तत्काल 30 स्थानों पर नाकाबंदी लगाई गई।
त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही:
पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की पहचान कर दृढ़ चेकिंग एवं घेराबंदी की गई।
मॉकड्रिल में शामिल सभी पुलिस टीमों ने सटीक समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी छह युवकों को "गिरफ्तार" किया।
नाकाबंदी और चेकिंग की यह समन्वित कार्यवाही शाम 06 बजे से 08 बजे तक चली।
यह मॉकड्रिल धमतरी पुलिस की सजगता, समन्वय, रणनीतिक योजना एवं तकनीकी संसाधनों के प्रभावी प्रयोग को दर्शाती है।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने समीक्षा में कहा–
"इस तरह के मॉक अभ्यास समय-समय पर आवश्यक हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल सजग, संगठित और त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार रह सके।"
धमतरी पुलिस की आमजन से अपील:
किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या निकटतम थाना/चौकी में दें।
अफवाहों से बचें, और केवल अधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।
पुलिस को सहयोग दें और अपने शहर को सुरक्षित बनाए रखने में सहभागी बनें।
"धमतरी पुलिस-सेवा, सुरक्षा और विश्वास के लिए प्रतिबद्ध"