निगम जोन 7 ने रामसागरपारा में गोपाल धामेजा द्वारा अनुमति विपरीत किये गए निर्माण को तोड़ा



रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा जोन क्षेत्र अंतर्गत तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 के अंतर्गत रामसागरपारा क्षेत्र में नागरिक गोपाल धामेजा द्वारा अनुमति के विपरीत किये गये निर्माण को नियमानुसार उन्हें नोटिस देने उपरांत अभियान चलाकर जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे, नगर निवेश उप अभियंता रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में तोडा गया ।



 जानकारी दी गई कि स्थल पर फ्रंट एमओएस में अनुमति के विपरीत निर्मित भाग में लगभग 300 वर्गफीट का निर्माण कार्यवाही के दौरान तोडा गया।





Post a Comment

Previous Post Next Post