उत्तर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में झमाझम बारिश, लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर

सरगुजा। उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक सरगुजा संभाग में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिले के कई नदी-नाले उफान पर हैं, कुछ गांवों का संपर्क भी मुख्यालय से कट सकता है।

उत्तर छत्तीसगढ़ में सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर जिलों के नदी-नाले का जल स्तर बढ़ गया हैं। बलरामपुर जिले में कन्हर, गागर और गेउर नदियां रपटे के ऊपर से बह रही हैं। सरगुजा में घुनघुट्टा डेम तय समय से एक हफ्ते पहले ही भर गया है।

सरगुजा संभाग के सभी जिलों में मंगलवार (15 जुलाई) रात से शुरू हुई झमाझम बारिश अगले दिन भी जारी है। मानसून द्रोणिका के प्रभाव से मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में 18 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमसीबी, कोरिया, सूरजपुर जिलों में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है।

मैनपाट में मौसम सुहाना

सरगुजा के मैनपाट में लगातार बारिश के बीच मैनपाट का मौसम सुहाना हो गया है। मैनपाट में झमाझम बारिश के साथ ही बारिश की फुहार भी पड़ रही है। मैनपाट बादलों से ढंका हुआ है। बारिश के कारण मैनपाट के झरने भी शबाब पर हैं।

धान की रोपाई में आई तेजी, सब्जियों को नुकसान

सरगुजा संभाग में लगातार बारिश से इस साल धान की रोपाई समय के पहले ही पूरा हो जाने की उम्मीद है। लगातार बारिश के कारण किसान तेजी से रोपाई का काम कर रहे हैं।

बारिश के कारण सब्जी की खेती करने वाले किसानों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार बारिश के कारण टमाटर के पौधे गल जा रहे हैं। अन्य सब्जियों को भी नुकसान हुआ है।

संभाग में लगातार बारिश के कारण मक्के की बोआई नहीं हो पा रही है। अब तक मात्र 25 फीसदी रकबे में मक्के की फसल बोई जा सकी है। वहीं दलहनी फसलों की बोआई भी रुक गई है। सरगुजा में मक्का और दलहनी फसलों का बड़ा रकबा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post