ऑपरेशन सिंदूर से भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन: प्रधानमंत्री मोदी

 


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सेना ने आतंकियो के आकाओं के घर में जाकर जिस प्रकार का सफल अभियान चलाया उससे पूरी दुनिया ने देश की सैन्य शक्ति और सैन्य सामर्थ्य को देखा है।

मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले आज संसद परिसर में कहा कि यह सत्र एक विजयोत्सव है। पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति और सैन्य के सामर्थ्य का रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसे सौ फीसदी हासिल किया।

आतंकियों के आकाओं के घर में जाकर 22 मिनट के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसको जमींदोज कर दिया गया। मैंने बिहार के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी कि हमारी सैन्य शक्ति ने बहुत ही कम समय में सिद्ध करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के ये नये स्वरूप पर दुनिया आकर्षित हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post